Breaking

Wednesday, December 13, 2023

मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण पर प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं


भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा शपथ ग्रहण किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने शुभकामनाएं दी हैं। 

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने इस अवसर पर कहा है कि नई सरकार के शपथग्रहण के साथ ही प्रदेश के विकास और खुशहाली का अगला चरण शुरू हो गया है। श्री शर्मा ने आशा जताई कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जिस मध्यप्रदेश को अंधेरों से निकालकर पिछड़ेपन के कलंक से मुक्त किया और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया, नई सरकार उसे देश के विकसित राज्यों में शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री शर्मा ने कहा कि आज का दिन विकास के रास्ते पर प्रदेश की यात्रा में एक अहम पड़ाव साबित होगा। उन्होंने कहा कि मैं खुशहाली और विकास के इस नए चरण की शुरुआत पर प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं।

No comments:

Post a Comment

Pages